धनबाद गोविंदपुर क्षेत्र संख्या तीन के आगरडीह तेतुलिया स्थित श्री श्री 1008 बूढा बाबा मंदिर में 48 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा पहुंचकर भगवान शिव का दर्शन किया.कमेटी के सदस्यों ने विजय झा का स्वागत किया. मौके पर मंडल समाज के केंद्रीय सचिव गौतम मंडल,धीरज तिवारी, रंजन मिश्रा, मुन्ना सिंह,वही कमिटी के
विकास सिंह राठौर उर्फ शेरा, सुशील सिंह, छोटे लाल यादव,कृपशंकर तिवारी, जितेंद्र सिंह के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे.