धनबाद: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मारवाडी युवा मंच कोल् सिटी शाखा ओर कोल्फील्ड गुजराती समाज के संयुक्त आयोजन में शनिवार को एक विशाल तिरंगा पदयात्रा आयोजित की गई जो स्वामीनारायण मंदिर से बैंकमोड़ से होते हुए गुर्जर समाज भवन धोवाटांड तक निकली गई।जिसमें महिला बुजुर्ग ओर बच्चो ने भाग ले कर इस यात्रा को ओर भी देशप्रेम के प्रति लोगोँ को जागरूक किया।साथ ही साथ शाखा के द्वारा आज विश्व अंगदान दिवस पर भवन में एक हर घर तिरंगा ओर अंगदान सेल्फी स्टांडी लगाई गई जिसमें लोगोँ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी फोटो खींची।ओर अंगदान में अपनी सहमति जताई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोल्फील्ड गुजराती समाज के अध्य्क्ष यमेश भाई त्रिवेदी, शाखा अध्य्क्ष विकाश पटवारी, कार्यक्रम संयोजक नितीन भट्ट किरीट भाई चौहान, परेश भाई ठक्कर, महेश भाई बाजानिय, पीयूष वेगड़,नरेश भाई चावड़ा, प्रवीण भाई शाह, वीरेश भाई दोषी,राजेश भाई मटालिया, योगेश जोशी,संजय पांड्या, राकेश अगरवाल,सचिव नीरज अगरवाल ,प्रीति त्रिवेदी, रश्मि भट्ट, रीता बेन चावड़ा,प्रिंस कथूरिया ओर दोनों संस्थाओं के सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग था।