मंगलवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। समस्या का निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।
जनता दरबार में बस्ताकोला, एगारकुंड, कतरास, निरसा, तोपचांची सहित अन्य जगह से लोग पहुंचे और अपनी समस्या का निष्पादन करने के लिए आवेदन दिया।
निरसा के देवीयाना से आई एक महिला ने बताया कि वह स्कूल में रसोईया के पद पर कार्यरत है। साथ में अन्य रसोईया भी काम करते हैं। जब भुगतान मिलता है तो उनसे स्कूल के हेडमास्टर और अन्य रसोइया राशि की मांग करते हैं। इस मामले पर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जांच कर संपूर्ण रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में काम करने के बावजूद भुगतान नहीं करने, पेयजल की परेशानी से निजात दिलाने, घर में आने जाने का रास्ता बंद कर देने, तोपचांची प्रखंड के कालाजार में लगभग 400 फीट पहुंच पथ नहीं होने, स्टांप बिक्री की अनुमति प्रदान करने, पेंशन भुगतान करने, दिव्यांग को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने, एसबीआई कतरास शाखा द्वारा लोन स्वीकृत होने के बाद भी दिव्यांग को राशि नहीं देने, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा सहकारी समिति को कार्य आवंटन नहीं करने, बाउंड्री वॉल तोड़कर जबरन जमीन पर कब्जा करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)