साहिबगंज: जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज नया टोला निवासी मोहम्मद कासिम नामक मजदूर का क्रेशर में काम करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ईलाज के दौरान हुई मौत के मामले में ओपी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जिसमें क्रशर संचालक को अभियुक्त बनाया गया है। इस संबंध में ओपी थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि मृतक के पत्नी जाहिरा बीवी के दिए गए आवेदन के अनुसार पुलिस के द्वारा कांड संख्या 202/22 धारा 304 के तहत क्रशर संचालक कन्हैया कुमार खुडानिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल ओपी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।