यूपीए की बैठक में 41विधायक हुए शामिल कई मुद्दों पर हुआ फैसला



रांचीः मुख्यमंत्री आवास यूपीए की बैठक खत्म हो गयी है। जानकारी के अनुसार इसमें 41 विधायक शामिल हुए। फिर शाम सात बजे से विधायकों की बैठक होगी। इस बीच सीएम नेतरहाट के लिए रवाना हो गए। अब राजभवन के फैसले के बाद आगे की रणनीति तय की जायेगी। यूपीए के कुल 54 विधायक हैं। इनमें से तीन कांग्रेस विधायकों को निलंबित किया जा चुका है। जबकि प्रदीप यादव और ममता देवी बीमार हैं। वहीं मनोनीत सदस्य ग्लेन जोसफ गॉलेस्टीन भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में शामिल मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार पर कोई संकट नहीं है। हम सभी एकजुट है, कहीं कोई परेशानी नहीं है। विधायकों के छत्तीसगढ़ जाने की चर्चा पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। कोई भी विधायक कहीं नहीं जा रहा है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा राज्य में सत्ता पाने का ख्वाब देख रही है जो मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है। मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में सियासी संकट नहीं है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार चलती रहेगी।

Related posts