राजेश ठाकुर : ने चुनाव आयोग से कोई पत्र नहीं मिला है जानिए पूरा मामला


रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यूपीए विधायकों की बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकलने के क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से झारखंड के राज्यपाल को कोई लेटर नहीं मिला है। मीडिया में बेवजह इस तरह की अफवाह फैलाया जा रहा है। बैठक बुलाने की बात पर कहा कि जब इतने सारे मीडिया कर्मी सड़कों पर उतर गए हैं तो हमलोग भी मीडिया के सम्मान में बैठक कर लिए। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पूरी तरह मजबूत है और यूपीए के सभी विधायकों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करना चाहती है। राजभवन से यदि कोई फैसला आता है तो यूपीए उसके लिए तैयार है।

Related posts