बड़ी खबर
रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
पथरगामा बाजार में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ चल रही है छापेमारी, कई घरों की आयकर
विभाग की टीम ने घेराबंदी की
*1 दिन पूर्व रात में भी आयकर विभाग की टीम पहुंची थी पर सही लोकेशन नहीं मिलने के कारण बैरंग वापस लौट गई थी*
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम पथरगामा निवासी राजकुमार भगत पिता भोला भगत के घर की हुई घेराबंदी lमौके पर पथरगामा पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह एवं थाना प्रभारी बलिराम रावत दल बल के साथ मौजूद हैं l जानकारी के अनुसार भागलपुर मे पड़े रेड से तार जुड़े हैं l फिलहाल राजकुमार भगत पिता भोला भगत के घर मे अंदर से ताला लगा हुआ है , जिसके कारण आयकर विभाग की टीम ताला तोड़ने का प्रयास कर रही है l*आयकर विभाग की टीम के द्वारा पथरगामा तुलसीकित्ता निवासी रंजीत भगत पिता सरयु भारत के घर की भी घेराबंदी कर दी गई है, फिलहाल राजकुमार भगत पिता भोला भगत के घर का ताला टूट गया है आयकर विभाग की टीम अंदर प्रवेश कर चुकी है l*