जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, प्राथमिकी दर्ज



साहिबगंज:- मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटी कोदर्जनना निवासी रामप्रकाश बिंद ने घर में घुसकर मारपीट करने के मामले को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे जब वे अपने घर पर खाना खा रहे थे तभी दीप नारायण सिंह, अनंत सिंह, लाल सिंह, रुपेश सिंह, ज्योति सिंह सहित अन्य 10 लोग उनके घर पर आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। वही इस दौरान उन लोगों ने उनकी बहू के साथ भी मारपीट किया साथ ही साथ बहु के कान व गले के आभूषण भी छीन लिए। वही उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान बार बार जमीन और घर छोड़कर भाग जाने की बात सभी लोग कह रहे थे। वही उन्होंने इस मारपीट की घटना को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी से उचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। उधर दुसरी ओर मारपीट कर घायल कर देने को लेकर दीप नारायण सिंह ने भी मुफ्फसिल थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा जिसमें उन्होंने सुधीर सिंह, महावीर सिंह, साहवीर सिंह सहित अन्य पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। उधर इस मारपीट की घटना को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि दोनो पक्षों के द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस छापामारी अभियान चला रही है।

Related posts