राजमहल:- उधवा के सीओ विक्रम महली की संदिग्ध मौत रविवार की मध्य रात्रि को उनके राजमहल स्थित आवास पर हो गई। जहां शव के पंचनामा के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। कार्यपालक दंडाधिकारी विशाल कुमार पांडे , राजमहल पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन व राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल जांच में जुटे हैं। उधर मौत मामले में उनके निजी चालक मनोज मंडल के बयान पर थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि जिला के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर दुमका के फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में दुमका मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जहां सोमवार के सुबह घर में काम करने वाली प्रमिला बेवा जब घर पहुंची तो अंदर से गेट लॉक था। आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला। इसकी सूचना उसने चालक के घर जा कर दी। चालक मनोज मंडल मौके पर पहुंचा गेट नहीं खुलने पर वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। काम करने वाली प्रमिला बेवा के मुताबिक कई दिनों से भोजन करने में उनकी रुचि नहीं हो रही थी। वही चालक ने कहा कि उनका डायबिटीज का इलाज चल रहा था। उधर राजमहल एसडीओ रोशन कुमार साहा, एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी, राजमहल सीओ प्रीति लता किस्कू, बीडीओ कंचन सिंह व राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल भी मौके पर पहुंचे।