धनबाद को दिल्ली और बेंगलुरु के लिए जल्द मिलेगी ट्रेन–चंद्रशेखर आज़ाद


धनबाद को दिल्ली व बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन जल्द मिलने की उम्मीद है।जिसको लेकर रेलवे की ओर से जोनल रेलवे यूजर्स कंसलटेटिव कमिटी के सदस्य चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया की इसके लिए रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा गया है साथ ही साथ हाजीपुर के डिप्टी जनरल मैनेजर नितिन कुमार को भी प्रतिलिपि दी गई है। श्री आज़ाद ने यह भी बताया कि कोविड-19 में 27 दिसंबर 2021 को कमेटी की बैठक में छह बिंदुओं पर पहल करने का अनुरोध किया था ।इसमें पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के परिचालन की तिथि बढ़ाने, स्वर्णरेखा ट्रेन को चलाने ,ट्रेनों में फिर से जनरल टिकट की सुविधा बहाल करने ,धनबाद से दिल्ली व बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन की मांग एवं वी आई पी कोटे से टिकट कन्फर्मेशन से संबंधित मांगे की गई थी ।जिसमे 5 मांगे पूरी हो चुकी है। और धनबाद से बेंगलुरु एंव दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने को लेकर बोर्ड को फाइल भेजी गई है।उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को बोर्ड कि बैठक पुनः बैठक होनी है ।इसमें दोनों ट्रेन की मांग को फिर से रखी जाएगी।इसके लिए उनका प्रयास अंतिम समय तक जारी रहेगी।श्री आज़ाद बीते माह किऊल ,जमुई ,गिधौर,एवं झाझा स्टेशन का दौरा किया गया था।जिसमे कई खामियां पाई गई।इस खामियां को भी 19 तारीख को होने वाली बैठक में रखी जायेगी।ताकि उक्त स्टेशनों में पैसेंजरों के लिए पानी की सुविधा,सेड की व्यवस्था,वातानकुलित यात्री रूप,प्लेटफ़ॉर्म ऊंचाई की व्यवस्था,जमुई एक जिला है जहाँ पर सभी ट्रैनों की ठहराव हो,जैसे सुविधा की मांगें रखी जायेगी।

Related posts