बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरडीहा में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर अभिभावकों की एक बैठक आहूत की गई । पुनर्गठन के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के ज्ञापांक 454 के आलोक में आदेश निर्गत हुआ ।बैठक की अध्यक्षता दशरथ सिंह के द्वारा की गई। अभिभावकों से 12 सदस्यों का चयन किया गया जिसमें 6 महिलाएं तथा छह पुरुष चयनित हुए। चयनित सदस्यों में ललन कुमार सिंह को अध्यक्ष तथा सुनीता देवी को उपाध्यक्ष के के रूप में चयन किया गया। पर्यवेक्षक के रुप में सीआरपी रामकृष्ण पांडेय उपस्थित रहे ।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार मिश्र, शिक्षक छत्रु राम महतो,उपेन्द्र कुमार तथा अभिभावकों में सुखदेव बासके, वासुदेव मांझी,कौलेश्वर सिंह,रति सिंह,फुलो देवी,सविता देवी दशरथ सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

