झरिया: – श्री मनन कैरियर नि:शुल्क सेंटर ने शिक्षक दिवस के धूमधाम से मनाया

झरिया: – शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर श्री मनन कैरियर नि:शुल्क सेंटर में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस आयोजन किया सर्व प्रथम संस्था के संस्थापक श्री मनंजय पाठक ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण की तस्वीर पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मनंजय पाठक ने कहा कि जीवन में गुरु का बहुत ही महत्व है गुरु ही एक ऐसे होते है सही मार्ग को बतलाते है मौके पर संस्था के शिक्षक मिर्तुंजय पासवान, बबलू सिंह, मोहन सिंह, अभिषेक सिंह, विवेक साव, पम्मी यादव भोला केशरी, सागर केशरी, कृष्णा शर्मा, काजल,मनीषा, किरण, मेघना प्रियंका आदि उपस्थित थे

Related posts