Jharkhand:राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में विभाग ने वर्ष 2020-21 में 12 में से 9 योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 8 में से 7 योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि रही।विभाग में वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ट मत्स्य पालक, रियरिंग तालाब निर्माण, मत्स्यजीवी सहयोग समिति को नाव उपलब्ध कराना, स्टॉल व ठेला वितरण, खुदरा मत्स्य विक्रेताओं को उपकरण प्रदान करना, ऑटो रिक्शा के साथ आइसबॉक्स, मछली बिक्री करने के लिए पिकअप वैन, मोटरसाइकिल के साथ आइस बॉक्स, साइकिल के साथ आइसबॉक्स प्रदान करने की योजना में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। मत्स्य बीज उत्पादकों को स्पॉन आपूर्ति में 92 प्रतिशत तथा बीज उत्पादकों को फीड और जाल आपूर्ति में 90% उपलब्धि प्राप्त की है।वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभाग ने रियरिंग तालाब निर्माण, बीज उत्पादकों को फीड आपूर्ति, जाल आपूर्ति, मत्स्यजीवी सहयोग समिति को नाव प्रदान करना, मोटर बोट प्रदान करना, मछली पालकों को केज हाउस तथा झींगा मछली पालन में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। बीज उत्पादकों को स्पॉन आपूर्ति में विभाग ने 92 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मत्स्य विभाग ने वर्ष 2020-21 में 9, वर्ष 2021-22 में 7 योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि की हासिल
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना