करमा पूजा के अवसर पर विभिन्न गांव कोलहरिया मधुपुर राजो ,नवासर आदि गांव में पूजा के अवसर पर एकल अभियान

गिरिडीह, पीरटांड प्रखंड के अंतर्गत प्रकृति का महान पर्व करमा पूजा के अवसर पर विभिन्न गांव कोलहरिया मधुपुर राजो ,नवासर आदि गांव में पूजा के अवसर पर एकल अभियान एवं भजपा के साथियों के साथ शामिल होकर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई सभी व्रत वर्तीय ने फसल का नया बीज लगाकर और कर्मा पेड़ की डाली सार्वजनिक जगह पर रखकर एक साथ पूजा करते हुए देखा गया एकल अभियान के संभाग कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा भाजपा झारखंड के द्वारा बताया गया की सभी व्रत रखने वाली बच्चियां एवं महिला अपने भाई के लिए दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने के लिए तथा परिवार के दुआ मांगती है साथी नए फसल की अच्छी उपज की भी कामना करती है साथ में एकल अभियान के अंचल सचिव श्री मुकेश चंद्रवंशी भाजपा नेता श्री वसुदेव राम चंद्रवंशी श्री सुरेंद्र महतो श्री परमेश्वर महतो श्री सुशील महतो श्री पवन महतो श्री संदीप कुमार महतो , चंद्रदेव महतो साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं बच्चे थे
विनय कुमार सिंह
कार्यकारी अध्यक्ष उत्तर संभाग एकल अभियान झारखंड सह प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा भजपा झारखंड

Related posts