चाईबासा : टोंटो प्रखंड अंतर्गत दोकट्टा महाबुरु गाँव आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 136 मे राष्ट्रीय पोषण माह का किया गया आयोजन जहाँ यूनिसेफ एआईच एवं अभिव्यक्ति फाउंडेशन के जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार के द्वारा गर्ववती महिलाओ एवं धात्री माताओ को पोषण से संबधित कई मुख्य बिन्दुओ पर विशेष रूप से जानकारी दी गई पोषण माह के ऊपर सभी को हरी भरी सब्जी एवं फलो के सेवन से होने वाले फायदों को लेकर जानकारी दी गई इस साफ सफाई से जुड़े गतिविधियों को लेकर भी चर्चा किया गया इस कार्यक्रम के माध्याम से जिन्होंने कोरोना का पूर्ण टीकाकरण करा लिया है उन्हें ए आई एच की ओर से प्रशंसा पत्र का भी वितरण किया गया वही नियमित टीकाकरण एवं कोरोना टीका करण के बारे मे बुकलेट के माध्यम से बिस्तार पूर्वक चर्चा कर धात्री माताओ को प्रंशसा पत्र देकर सम्मनित भी किया गया ज्ञात हो की इस तरह का आयोजन कर प्रखंड के सुदरव्रती क्षेत्रों के लोगों को यूनिसेफ ए आई एच एवं अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा जागरूक कर सुबिधाये पहुंचाने का कार्य किया जा रहा जो की काफी सराहनीय है। इस दौरान सेविका हेलेन दोराईबुरु, सहायिका सुकांति, सहिया यशवन्ती, सेरेना, रितु दोराइबुरु, एएनएम रस्मती उपस्थित थे। प्रंसशा पत्र मीनाक्षी देवी, सुनीता दोराई, पेलोंग देवी, एवं अनीता देवी आदि महिलाओ के बीच वितरित की गई।
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाचक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |
चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |