रांची : सीआइडी ने देवघर एयरपोर्ट विवाद मामले की जांच शुरू कर दी है। इस जांच के लपेटे में बीजेपी सांसद निशिकात दूबे, मनोज तिवारी सहित नौ लोग लपेटे में हैं। बताते चलें कि देवघर एसपी सुभाष कुमार जाट ने ही कुंडा थाने में दर्ज केस को सीआईडी के द्वारा अनुसंधान करने की अनुशंसा भेजी थी। सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत नौ लोगों पर एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात डीएसपी ने केस लगाया था। देवघर जिला बल में पोस्टेड डीएसपी ने एफआइआर दर्ज कराई थी। इस मामले में निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा है कि एयरपोर्ट संबंधी सुरक्षा शिकायतों का निपटारा डीजीसीए सुरक्षा प्रभाग के नियमों के अधीन होता है। डीसी, एसपी, एमपी या एमएलए का क्षेत्राधिकार इसमें नहीं है। नियमानुसार पुलिस द्वारा या पुलिस के यहां एफआईआर नहीं हो सकती। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी से इसकी अनदेखी की जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। इस मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे और देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री भी आमने-सामने हो गए।