कॉलोनी वासियों का जर्जर सड़क पर आवागमन करना अत्यंत मुश्किल
धनबाद. गुरुवार को विधायक राज सिन्हा स्टीलगेट सरायढेला स्थित वार्ड संख्या 22 न्यू बैंक कॉलोनी में सड़क एवं नाली की दयनीय स्थिति से अवगत होने पहुंचे. कॉलोनीवासियों ने विधायक को बताया कि स्थानीय लोगों का इस जर्जर सड़क पर आवागमन करना अत्यंत ही मुश्किल हो चुका है.बरसात में नाली और सड़क पर बने जहां – तहां गड्ढे में पानी भर जाने चलना और भी मुश्किल होता है.आए दिन दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.स्थानीय लोगों ने विधायक को अवगत कराया कि विगत तीन से चार वर्षो से यही स्थिति बनी हुई है.स्थानीय लोगों ने विधायक को आवेदन देकर यथाशीघ्र सड़क, नाली निर्माण समेत स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था देने की मांग रखी.विधायक सड़क,नाली के निरीक्षण के क्रम में नगर निगम के जेई महेश भगत से भी दूरभाष पर बात की जिसके बाद जेई भी मामले की जानकारी लेने न्यू बैंक कॉलोनी पहुंचे. विधायक ने बताया कि जल्द ही स्थानीय निवासियों के लिए सड़क नाली दुरस्त करा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 400 – 500 फीट सड़क निर्माण कि अविलम्ब आवश्यकता महसूस की जा रही है. उन्होंने अपने विधायक मद से इसके लिए निर्माण कराने का आश्वासन दिया है. आगे बताया कि समुचित समस्या के निराकरण के लिए इस मामले में नगर आयुक्त से भी बात करेंगे.मौके पर कुष भारती,मिथुन कुमार, नंदी,शुभम कुमार सिंह जय प्रकाश साव,पिटुं चौरसिया,
मनीष सिंह,जीके चौबे,परीक्षित पाने,
,रोशन सिंह,अमित सिंह उपस्थित थे.