रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
गोड्डा:पथरगामा प्रखंड के सोनारचक में विधायक की पहल के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है l परंतु सड़क निर्माण का कार्य शुरू होते ही सड़क फटने भी लगा है lकई जगह दरारें भी आ गई है l विभागीय अभियंता भी मौके पर मौजूद नहीं है टेलिफोनिक संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि संवेदक को सारा निर्देश दिया गया है l ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है l ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब इसकी जांच की मांग की है l