जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय मे नाजिर रसीद के लिए दिनभर प्रखंड परिसर में संभावित उम्मीदवारों की भीड़ देखने को मिल रही है।हालांकि इसको लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आवश्यक तैयारियां की गई है। मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच के नामांकन शुल्क जमा कर नाजिर रसीद प्राप्त करने के लिए प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। पंचायत चुनाव में नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले नाजिर रसीद के लिए जुट रहे लोगों की भीड़ को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले पंचायत चुनाव के मुकाबले इस बार के पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या काफी अधिक रहने वाली है। सबसे अधिक भीड़ वार्ड सदस्य के पद के लिए है।16 सितंबर से प्रखंड में नाजीर रसीद कटना प्रारंभ हुआ और अब तक वार्ड सदस्य के लिए 600 से अधिक नाजिर रसीद कट चुका है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि शनिवार तक पंचायत समिति पद के लिए 110 व मुखिया पद के लिए 63 उम्मीदवारों ने नामांकन शुल्क जमा कर एनआर प्राप्त किया है।

