कतरास के राजस्थानी धर्मशाला मे गरबा का हुआ आयोजन



कतरास जहाँ बसे एक गुजराती वहाँ बसे गुजरात..इसी की तर्ज पर कतरास राजस्थानी धर्मशाला में गरबा नाइट का आयोजन सोनल जयेश मेहता एवं नीतू गुप्ता के द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेविका श्रीमती शिवानी झा थी| आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया | मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर गरबा नाइट का शुभारंभ किया| इस कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा बेस्ट गरबा, बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांडिया, के साथ स्टेज कार्यक्रम भी किया गया | 15 वर्ष से ऊपर और 15 वर्ष के नीचे को इनाम के तौर पर पुरस्कार दिया गया| इस कार्यक्रम में सुधरना क्लासेस, आराध्या लेडीस होजियरी एंड ब्यूटी पार्लर, साक्षी बुटीक कलेक्शन, सावित्री मेडिकल के साथ ठक्कर वैराइटीज मेन रोड का भी सहयोग मिला| इस कार्यक्रम के जज नंदिनी शर्मा और चांदनी बेन खोडियार थे |कार्यक्रम के दौरान हाउजी का भी आयोजन किया गया था |काफी संख्या में कतरास एवं धनबाद की महिलाएं उपस्थित थी| खाने पीने का आनंद के लिए अलग-अलग व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे जिसमें गुपचुप पापड़ी चाट चाउमीन मंचूरियन दाबेली पाव लिट्टी के साथ स्मोक बिस्किट आइसक्रीम का लोगों ने आनंद लिया| मंच संचालन मिली जैन ने किया| इंट्री कूपन के साथ आरती कूपन भी रखा गया था जिसमें इनाम वितरित किया गया| आनंद एवं उमंग के साथ लोगों ने इस गरबा नाइट को इंजॉय किया| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जयेश मेहता प्रार्थना गुप्ता नेहल मेहता सोनल मेहता नीतू गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा| आयोजकों ने मुख्य अतिथि जज एवं आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया

Related posts