Dhanbad:आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार 14 अक्टूबर को 12 पंचायतों में कार्यक्रम होंगे आयोजित



राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम के तीसरे दिन धनबाद प्रखंड के अरलगड़िया पंचायत में श्रमिक क्लब ए टाइप ग्राउंड, टुण्डी के जताखुंटी पंचायत भवन, कलियासोल बांदा पूर्व पंचायत भवन, निरसा बेनागड़िया नि., मध्य विद्यालय परिसर, तोपचांची में चैता पंचायत भवन, बाघमारा में मधुबन पंचायत भवन, बांसजोरा पंचायत भवन तथा बरोरा पंचायत भवन, बलियापुर प्रखंड में आमटाल के आमटाल हाई स्कूल, एगारकुंड चांच में रमानंद हाई स्कूल चांच पोटारी तथा गोविन्दपुर प्रखंड के बागसुमा पंचायत भवन व रतनपुर पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related posts