धनबाद: शनिवार को एनएसयूआई द्वारा धनबाद जिला प्रोफेशनल्स कांग्रेस अध्यक्ष ऊर्जावान नेता गांधीवादी विचारक व बीबीएमके यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री के सहायक प्रोफेसर डी. के. सिंह को
कोयलांचल विश्वविद्यालय का एनवायरमेंटल साइंस,डिजास्टर मैनेजमेंट का विभागाध्यक्ष बनाए जाने पर विश्वविद्यालय परिसर में एनएसयूआई द्वारा मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर बधाई दी गई । मौके पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी. के. सिंह ने एनएसयूआई नेताओं से बात की तथा उन्हें यूं ही छात्र हित में कार्य करते रहने की बात कही ।बधाई देने वालों में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी , जिला महासचिव रवि पासवान , गुरु नानक कॉलेज अध्यक्ष रोहित पाठक , प्रोफेशनल कांग्रेस के संजय जायसवाल , बीडी सिंह , नवीन पासवान , अवधेश पासवान , आशीष सिन्हा , विशाल रावत ,पीके रॉय कॉलेज के उपाध्यक्ष अमन प्रसाद ,उत्कर्ष , रोशन कुमार , सुनील अली , अंकित कुमार और मुकेश सिंह उपस्थित थे।