ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड धनबाद द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से बैक टू स्कूल कार्यक्रम



धनबाद:शनिवार को श्रमिक क्लब पुटकी में ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से “बैक टू स्कूल” कार्यक्रम के तहत धनबाद सदर प्रखंड के 12 ग्राम पंचायत अरलगड़िया, पेटिया ,सियालगुदरी, दक्षिणी पांडरकनाली, पांडरकनाली अंश, समसीखरा, गोपीनाथडीह, दुबराजडीह,धोखरा , दामोदरपुर , नावाडीह आदि पंचायतों के ज्ञान विज्ञान समिति के कार्यकर्ताओं , विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों , सहिया,सहिया साथी , जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ताओं का धनबाद सदर प्रखंड के अंतर्गत उपरोक्त विभिन्न ग्राम पंचायतों के सभी विद्यालयों में कोविड-19 टीकाकरण 12 वर्ष से 17 वर्ष आयु तक के बच्चों के बीच शत – प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने व सभी को टीकाकरण एवं कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित कराने हेतु प्रखण्ड स्तर पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बालेश्वर बाउरी के अध्यक्षता में सफलता पूर्वक संपन्न हुई । इस कार्यक्रम की संचालन ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के राज्य सचिव भोला नाथ राम किया गया । सर्व प्रथम भारत के पूर्व 11 वें राष्ट्रपति , मिसाइल मैन , जाने – माने वैज्ञानिक डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का 91 वीं जयंती के अवसर पर इनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर इनके जीवनी पर संक्षिप्त चर्चा करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मंचासीन में मुख्यरूप से भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. काशी नाथ चटर्जी , ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड से राज्य उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल , वैज्ञानिक चेतना उप समिति के राज्य संयोजक डॉ. दीपक कुमार सेन , राज्य कार्यकारिणी रवि सिंह , जिला इकाई से विकाश कुमार ठाकुर , राजू बाउरी , व एन आर एच एम से बी टी टी में काजल देवी व कंचन मित्रा आदि मौजूद थे । इस उन्मुखीकर के विषय में कोविड क्या है ? कोविद -19 कोरोनावायरस के कारण होने वाली विभिन्न विमारी के संबंध में , कोविड कैसे फैलता है ? वायरस के प्रसार को कैसे रोक सकते है ? टीकाकरण सभी को क्यों लगवाना आवयश्यक है ? शत – प्रतिशत टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मी , पंचायत राज्य के सदस्यों , विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों व अविभावकों की भूमिका और सहयोग के संदर्भ में चर्चा हुई । उपरोक्त विषय पर विभिन्न पंचायत से उपस्थिति प्रतिभागियों द्वारा चर्चा में कहा गया कि कोविड-19 टीकाकरण में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है , जिसमे मुख्य रूप से बच्चों को टीकाकरण के लिए लाने के पश्चात भी लौट जाना पड़ता है क्योंकि को – वैक्सीन 20 बच्चों पर ही एक भाइल तथा कोविसिल्ड 10 बच्चों पर एक भाइल खोलने की प्रक्रिया है , इतना ही नहीं किस शिविर में कौन सा टीका दिया जाना है इसकी पूर्व सूचना भी नही मिल पाती है आदि बातों पर चर्चा रखी गई । इसके पश्चात डॉ. काशी नाथ चटर्जी द्वारा कहा गया की धनबाद सदर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में 12 वर्ष से 14 वर्ष बच्चों को 45% पहला डोज व दूसरा डोज 15% है , तथा 15 से 17 वर्ष बच्चों के पहला डोज 69% व दूसरा डोज 50% है । उक्त विभिन्न समस्याओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से बात करते हुए तथा पंचायत के निचले स्तर तक पी आर आई सदस्य , विद्यालय प्रबंधन समिति, आंगनबाड़ी सेविका , सहिया आदि बैठक कर सुगमता के साथ सभी के सहयोग से 12 से 17 वर्ष के बच्चों का शत – प्रतिशत टीकाकरण की जाएगी ।
सभी को यह आशा और विश्वाश दिलाया गया की सभी के सहयोग से इस लक्ष्य को 14 नवंबर ( बाल दिवस ) तक पूरा कर ली जाएगी ।
इसके पश्चात उपरोक्त मंचासिन द्वारा उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखा गया ।
इसके पश्चात बैक टू स्कूल के सहयोगी प्रखंड समन्वयक सविता कुमारी के द्वारा सभी को आगामी कार्यक्रम शत – प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने के लिए शुभ कामनाएं के पश्चात धन्यवाद देते हुए उन्मुखीकरण का समापन की गई । इस कार्यक्रम को सफल करने में मधेश्वर नाथ भगत , राजा राम पासवान , प्रेम कुमार शर्मा आदि का सहयोग रहा ।

Related posts