संवाददाता -भास्कर उपाध्याय
आजाद दुनिया हजारीबाग- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित और सेवा भाव से तत्पर रहने वाले कार्यकर्ता एवं हजारीबाग विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ आरसी मेहता को झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा भारत यात्रा जोड़ों का हजारीबाग विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर हजारीबाग विधानसभा वासियों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। उक्त बातें हजारीबाग के पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ दीपक सिंह बंधु ने कहा। डॉ सिंह ने कहा की डॉ आरसी मेहता 2019 में महागठबंधन की ओर से चुनाव लड़ कर 55 हजार वोट लाए एवं हजारीबाग विधानसभा में दूसरा स्थान प्राप्त किए। झारखंड में यह पहला असफल प्रत्याशी है जिसने असफलता के बाद भी पार्टी के लिए 100 गुना सक्रियता बढ़ा दी है। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एवं इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साजिद अली खान ने कहा की डॉ मेहता विषम परिस्थिति में हजारीबाग के कांग्रेस ट्रैक्टर रैली को 203 ट्रैक्टर के सात शहर में शोभा यात्रा निकाली एवं ट्रैक्टर रैली को सफल किया । टोल संघर्ष के जिला संयोजक रहते हुए नगमा टोल आंदोलन को माननीय कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एवं कांग्रेस पार्टी सहित सर्वदलीय सहयोग से टोल आंदोलन को जीत कर हजारीबाग जिला के 17 प्रखंड वासियों के प्राइवेट वाहनों का यात्रा निशुल्क कराएं तथा हजारीबाग सदर इचाक और पदमा की छोटी कमर्शियल गाड़ियों सहित स्कूल के सभी वाहन एवं कृषि से संबंधित सभी तरह के वाहनों को निशुल्क कराया है। डॉ मेहता दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करने में विश्वास रखते हैं कौमी एकता को कायम रखने में आज तक कामयाब रहे जहां जब भी जिले में बारदात होता है डॉ मेहता को याद किया जाता है। 24 घंटे के अंदर शहीदों का हत्यारा सैमसंग के नाम से जिला परिषद पार्क का नाम रूपांतरित कर जिला परिषद के रूप में करवाकर शहीदों को अपमान होने से बचाया तथा सैमसंग का नाम हटा हुआ अभी देखा जा सकता है। शुभकामनाएं एवं बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार सिंह नगर अध्यक्ष श्री मनोज नारायण भगत जिला प्रवक्ता खान एवं सभी पीसीसी डेली गेट एवं हजारीबाग विधानसभा के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों ने स्वागत करते हुए बधाई दी।