सातवें वर्ष 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज का अपना दिया अपनी दिवाली का शानदार आगाज



धनबाद: सोमवार से दीपावली के अवसर पर 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज ने अपना दीया, अपनी दीवाली कार्यक्रम की शुरुआत की है। धनबाद के रमाजी कॉम्पलेक्स, मेमको मोड़ के पास आयोजित यह कार्यक्रम 22 अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, 99फाउनडेशन के तरफ से श्वेता पांडेय, स्वाती सिंह, मोनीका चित्रांश एवं डीएवी स्कूल सिंदरी के शिक्षक- शिक्षिकाएं रेखा कुमारी,मुकेश कुमार तिवारी’ प्रदीप नाग एवं छात्र- छात्रायें शामिल हुए। उन्होंने खुद से मिट्टी के दीये बनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर रविंद्र पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी ने कुम्हारों की स्थिति भी खराब कर दी थी। ऐसे में दीपावली में उनके परिवारों में एक आश जगी है कि इस बार अच्छा व्यापार हो। 99 ग्रुप की यह पहल ना सिर्फ कुम्हारों के लिए संजीवनी का काम करेगा। बल्कि हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा को भी बढ़ावा देगा। इतना ही नहीं लोकल फॉर वॉकल और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में भी 99 ग्रुप का यह प्रयास काफी सराहनीय है।
99 ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी श्याम पांडेय ने कहा कि हमारी कंपनी हर साल इस ‘अपना दीया अपनी दिवाली महोत्सव’ का आयोजन करती है। इस 7 वें साल हमारा थीम राजस्थानी परंपरा को दर्शाते हुए रखा गया है। जिसमें राजस्थान के कल्चर के अनुसार यह आयोजन किय़ा जा रहा है। हर साल किए जाने वाले इस आयोजन के पीछे हमारा उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देना और पौराणिक प्रथाओं को संजो कर रखना है। साथ ही कहा कि अभी के समय में लोग पारंपरिक दीये की जगह इलेक्ट्रॉनिक लाइट और चीनी दीये का इस्तेमाल अधिक करने लगे हैं। जिससे हमारे देश को आर्थिक चोट तो पहुंच ही रही है बल्कि देशी कला का भी महत्व खत्म होते जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों से स्वदेशी परंपरा और वस्तुओं को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने ने धनबाद के लोगों से अपील किया कि इस दीपावली में कुम्हारों के हाथों से बने दीये का ही प्रयोग करें।

Related posts