धनबाद. 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज का अपना दीया, अपनी दीवाली कार्यक्रम में शामिल हुए। भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री नित्यानंद मंडल ने अपने हाथों से मिट्टी के दीये बनाये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिट्टी के दीये जलाना हमारा संस्कार और परंपरा है. धनबाद वासियों से अपील है कि चाइनीज दीये और लाईट के बजाय मिट्टी से बने दीपक से ही दीवाली मनाये. और भारत निर्मित सामग्रियों का ही उपयोग करें इससे हमारा देश आर्थिक रूप से और मजबूत होगा। उन्होंने 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज के द्वारा दीवाली में किये जाने वाले इस आकर्षक आयोजन कि प्रशंसा करते हुए बताया कि इससे न सिर्फ भारतीय संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कुम्हारों के लिए संजीवनी का काम करेगा। धनबाद के रमाजी कॉम्पलेक्स, मेमको मोड़ के पास आयोजित यह कार्यक्रम 22 अक्टूबर तक चलेगा। अपना दिया आपने दीवली आयोजन का यह 7वां वर्ष है. इस साल का राजस्थानी परंपरा की थीम सभी को को पसंद आ रही है राजस्थान के कल्चर को जीवंत उतारा गया है। 99 ग्रुप के सीएमडी श्याम पांडे ने कहा हर साल किए जाने वाले इस आयोजन के पीछे हमारा उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देना ।