नया डागा काली मंदिर में 12 दिवसीय मेला का हुआ शुभारंभ



धनबाद निरसा के नया डागा काली मंदिर परिसर में 12 दिवसीय मेला बुधवार से शुरु हो गया, मेला का उद्घाटन विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के कुलपति डॉo सुखदेव भोई, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, आजसू नेता तरुण गुप्ता,पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, ई सी एल के महाप्रबंधक विभास चंद्र सिंह,सी ओ नितिन शुभम गुप्ता, थाना प्रभारी दिलीप यादव, दुर्गादास, पिंटू सिंह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया l काली मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता, अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया, समारोह की अध्यक्षता मंदिर के संरक्षक मखू सिंह एवं संचालन मनजीत सिंह ने किया, पतंजलि के योग शिक्षक मनोज सिंह अपने दल के साथ अतिथियों का स्वागत करते नजर आए l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड

Related posts