निरसा के जामताड़ा रोड स्थित मंदिर श्री राधा गोविंद मंदिर परिसर में 36 वां गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मौके पर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, ज़िप सदस्य दिपाली रुहिदास,मुखिया चाइना धीवर, बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अमरेश भंडारी, समाजसेवी सुदेश सिंह मुख्यरूप से उपस्थित थे।ऐसी मान्यता है कि इंद्र के अभिमान को चूर करने के लिए भगवान कृष्ण ने गिरिराज पर्वत को अपनी कानी अंगुली में धारण किया था ।आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की एवम प्रसाद ग्रहण किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने मेँ विश्व्नाथ रुहिदास,रोबिन धीवर,मोहन अग्रवाल,रोशन भालोटिया,सुदामा जी,राजकुमार अग्रवाल, शंकर गोयल, गंगाराम अग्रवाल एवं तरिक चंद्रा आदि का महत्वपूर्ण योगदान था।
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड