धनबाद:बड्स गार्डन स्कूल,दलूडीह,राजगंज धनबाद में भाषा साहित्य एवं साहित्य सृजन के संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन राजेश कुमार,प्राचार्य मोंटफोर्ट स्कूल, तोपचांची के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया एवं चेयरमैन ए. के. पाल एवं स्कूल के एसटीएनसी अजय कुमार रावत उप प्राचार्य बबीता रानी भी उपस्थित थीं।
कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में हिंदी की शिक्षिका पुष्पा दुबे, अर्चना सिंह,अनामिका श्रीवास्तव के द्वारा स्कूल के लगभग 80 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को इस कार्यशाला में हिंदी भाषा साहित्य के उत्पत्ति से लेकर आज तक के इतिहास के बारे में बताया गया व हिंदी का महत्व बताया गया साथ ही इस कार्यशाला में सभी को हिंदी पढ़ाने के गुर सिखाए गए।इस दौरान शिक्षकों को हिंदी से संबंधित अनेकों गतिविधियां सिखलाई गई। कार्यशाला के अंत में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र भी बांटे गए।