धनबाद: हीरापुर,पोस्टल क्वार्टर के समीप मां काली मंदिर के प्रांगण में भव्य भण्डारा का आयोजन पूजा कमिटी के द्वारा किया हर वर्ष की भांति गया। ज्ञात हो की भण्डारा का कार्यक्रम दोपहर दो बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा। इसमें करीब हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तो ने भण्डारा में आकर माँ का प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें भारी संख्या में महिलाये, पुरुष,बच्चे भी शामिल थे। संध्या समय माँ की आरती भी भव्य तरीके से की गई। आरती में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इस पूरे कार्यक्रम में पूजा आयोजन कमिटी के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। विदित हो की शुक्रवार को माँ काली की भव्य प्रतिमा का विसर्जन गाजे बाजे के साथ शाम को पम्पू तलाव में की जायेगी।
हीरापुर पोस्टल क्वार्टर स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण में भव्य भण्डारा का आयोजन।
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाचक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |
चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |