Ranchi:18 पहियों व सात घोड़ों के रथ पर विराजमान हैं सूर्यदेव



रांची :करीब 40 किमी दूरी पर बुंडू का विशालतम सूर्य मंदिर स्थित है. इसका निर्माण संगमरमर से किया गया है. 18 पहियों और सात घोड़ों के रथ पर विद्यमान भगवान सूर्य का प्रारूप भव्य लगता है. छठ महापर्व पर हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बार भी आकर्षक लाइटिंग की गयी है. छठ व्रतियों के लिए टोकन सुविधा शुरू की गयी है. व्रती के परिजन संपर्क कर अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं.

Related posts