गिरिडीह, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़



गिरिडीह, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर में खरीदारी के लिए चारों तरफ चहल पहल देखा गया लोग पूजा की सामग्री खरीदने में जुटे हुए थे शहर में जगह जगह फल की दुकान पूजा की सामग्री की दुकानें सूप , मोनी,गन्ने की दुकानें सज कर पूरी तैयार दिख रही थी लोग अपने मन मुताबिक खरीदारी करते नजर आ रहे हैं वहीं इस बार देखा गया कि फल की रेट कुछ तेज दिखी वही सूप मोनी इत्यादि सामानों का भी रेट कुछ महंगा दिखा लोग पूजा को देखते हुए अपनी अपनी सामानों की खरीदारी कर रहे थे खरीदारी को लेकर शहर में जाम की स्थिति बनी रही।

Related posts