एनएसयूआई ने किया परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग



धनबाद: शुक्रवार को विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष उत्तम कुमार के नेतृत्व में कोयलांचल विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू से मुलाकात की गई ।यूजी सेमेस्टर 2 की परीक्षा तिथि जो कि 14, 18,19 नवंबर को होने जा रही है, उसे आगे बढ़ाने की मांग की। क्योंकि उसी दिन बीबीएमकेयू विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स का भी खेल प्रतियोगिता होना है। जिस कारण से सेमेस्टर-2 के छात्र जिनका उस तारीख को एग्जाम है वह उस खेलकूद प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। उन छात्रों को ध्यान में रखते हुए एनएसयूआई ने मांग की विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करें कि किसी एक दिन परीक्षा और इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स दोनों का आयोजन ना हो क्योंकि इसे लेकर छात्र काफी असमंजस में हैं और लगातार छात्र संगठन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। कोविड के कारण 2 साल से इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स बंद है और इसे लेकर छात्रों में बहुत अधिक उत्साह है, और एक ही दिन परीक्षा और खेल का आयोजन होने के कारण छात्र बहुत असमंजस की स्थिति में है। जिस पर डीएसडब्ल्यू ने भी मामले में अपनी चिंता व्यक्त की तथा इस पर उचित निर्णय लेने की बात कही।एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल में विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, पीके रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह, उपाध्यक्ष रोशन कुमार,गुरुनानक कॉलेज उपाध्यक्ष आयुष सिंह, फैजान, अमरजीत आदि छात्र नेता उपस्थित थे।

Related posts