Dhanbad:कांग्रेस नेता संतोष सिंह को मिल रही है जान से मारने की धमकी एसएसपी से लगाया सुरक्षा की गुहार




धनबाद : कांग्रेस नेता एआईसीसी सदस्य संतोष सिंह को बीते 14 अगस्त को शाम 5:00 बजे जान से मारने की धमकी दी गयी. जिसे लेकर संतोष सिंह तथा पूर्व मंत्री मन्नान मलिक सहित अन्य कांग्रेस के नेताओं ने धनबाद एसएसपी संजीव कुमार से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

कांग्रेस नेता संतोष ने बताया कि अवैध कोयला सिंडिकेट का विरोध करने के कारण मुझे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. बताया गया कि बीते 14 अगस्त की शाम 5:00 बजे मोबाइल संख्या 8900660492 से एक कॉल आया, जिसमें अपराधियों ने संतोष सिंह को धमकी देते हुए कहा की “ हमारे काम में हस्तक्षेप करना बंद कर दें. वैसे तुम्हारी हत्या मेरी आवश्यकता हो गयी है.
इस मामले को संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक सह मंत्री मन्नान मल्लिक ने धनबाद एसएसपी संजीव कुमार से मुलाकात कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात कही.

Related posts