धनबाद: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद बालिका वर्ग में वार्षिक खेलकूद का उद्घाटन आज सोमवार को सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलन के साथ संपन्न हुआ । इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ,उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया , सह सचिव दीपक रुईया , समिति सदस्य केशव कुमार हड़ोदिया प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा , उप प्राचार्या उमा मिश्रा एवं उप प्राचार्य मनोज कुमार उपस्थित थे । विद्यालय के अध्यक्ष श्री तुलस्यान ने वार्षिक खेलकूद के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की । खेल को खेल की भावना से खेलें : आर के पटनिया। विद्यालय के उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार रविंद्र कुमार पटनिया ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें, हार जीत खेल का एक अंग है और इससे हमें अनुशासन की सीख मिलती है।खेल से स्वस्थ भारत की कल्पना : दीपक रुईया : विद्यालय के सह सचिव दीपक रुईया ने कहा कि खेल से ही स्वस्थ भारत की कल्पना की जा सकती है । दैनिक जीवन में भी स्वस्थ रहने के लिए खेल की आवश्यकता है। हमें खेल की भावना से खेलना चाहिए न की हार जीत की भावना से । इस खेल में शामिल होना खुद में एक गौरव की बात है। खेल से सर्वांगीण विकास : एस के मिश्रा । विद्यालय प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया एवं वार्षिक खेलकूद की भूमिका रखी । अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि खेल से सर्वांगीण विकास होता है । पिछले 2 वर्षों से खेल का आयोजन न हो पाने का कारण हम सभी जानते हैं । कोरोना काल से उबर जाने के बाद 2022 में इस खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । श्री मिश्रा ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चें न केवल विद्या भारती अपितु सरकार द्वारा आयोजित खेल के कई कार्यक्रमों में अपनी सफलता दर्ज करते आये हैं । यहां तक कि कई बार ओवर ऑल चैंपियनशिप भी विद्यालय के नाम किया है । वें किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इन छात्राओं को तराशने में लगे विद्यालय के खेल शिक्षकों को भी धन्यवाद देता हूं । इस आयोजन में विद्यालय के अध्यक्ष श्री तुलस्यान ने अभिभावक की भूमिका निभाई है, इसके लिए विद्यालय परिवार उनका आभारी है। खेल शपथ एवं ध्वजारोहण : विद्यालय के एथेलीट ने खेल भावना की शपथ दिलायी एवं विद्यालय अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान के हाथों ध्वजारोहण संपन्न हुआ
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |