बुलंदशहर स्याना रोड पर दौड़ रही एसेंट कार में लगी भीषण आग। गाड़ी में बैठे चालक व सवारी ने कूद कर बचायी जान

यूपी के जिला बुलंदशहर देहात कोतवाली मंडी चौकी के स्याना रोड पर गाँव कुदेना के पास चलती एसेंट गाड़ी में भीषण आग लगने से बैठी सवारीयों में हंडकप मच गया ओर जैसे-तैसे सवारीयों व चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी-अपनी जान बचाकर राहत की सांस ली मगर कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उधर गाड़ी आग की लपटों में ऐसी लिपटी की जलकर खाक हो गयी।
इस घटना की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-15/11/2022

Related posts