यूपी के जिला बुलन्दशहर के मुखिया /डी0एम ने आज धमैडा़ कीरत के सरकारी प्राईमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
इस औचक निरीक्षण में मुखिया चंद्र प्रकाश जी ने क्लास रूम में जाकर हाल जाना ओर उसके बाद मीड डे मील के वितरण की पूरी व्यवस्था की जानकारी जुटाई ओर उसके बाद शिक्षा की गुणवत्ता के सच को परखा।
इस औचक निरीक्षण की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
दि0-15/11/2022
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना