बुलंदशहर अनुपशहर थाने में तैनात पी0आर0डी के जवान ने होमगार्ड-पी0आर0डी में भर्ती कराने के नाम पर 8 बेरोजगारों से की लाखों की ठगी



पीडी़त लोगों ने कप्तान के दरबार में न्याय की लगायी गुहार

बेरोजगार ठगों ने सरकारी नौकरी लगवाने का धंधा बना रखा है।उसी तरह से कुछ सरकारी कर्मचारियों ने भी यही धंधा बना लिया है। जो की भ्रष्टाचार को बढाते में भरपूर प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रकार की एक घटना यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना अनुपशहर में तैनात पी0आर0डी जवान कपिल शर्मा की द्वारा भ्रष्टाचार करने की करतूत की वीडियो सोशल मीडिया पर छा रही है। जिसकी शिकायत जिला कप्तान श्लोक कुमार से की है। सोशल मीडिया पर वायलर वीडियो व पीडी़त शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार व कुलवीर कुमार के अनुसार बताया जा रहा है कि यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना अनुपशहर में होमगार्ड शाखा पी0आर0डी विभाग में तैनात जवान कपिल शर्मा ने पी0आर0डी विभाग यानी होमगार्ड सुरक्षा पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर गुमराह कर धोखाधड़ी से हम 8 बेरोजगार शिक्षित युवकों से 30-30 हजार रुपये ऐंठ लिए ओर कहा कि आपकी नौकरी डेढ़ माह में लग जायेगी ओर बताया कि जब नौकरी समयसीमा में नहीं लगी तो हमने फोन पर जानकारी लेनी चाही तो उस कपिल नाम के जवान ने फोन पर धमकी दे डाली। इस मामले की शिकायत जब हम लोगों ने अनुपशहर थाने में की कोई सुनवाई नहीं की गई। तब जाकर आज हम लोग जिला कप्तान श्लोक कुमार के दरबार में न्याय की गुहार लगायी है इस गुहार पर कप्तान साहब ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
शिकायत कर्ता कृष्ण कुमार व कुलवीर कुमार की जुबानी रिपोर्ट पेश है ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।
दि0-15/11/2022

Related posts