बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में रोजगार मेले का जिले के मुखिया ने फीता काटकर किया शुभारंभ


रोजगार मेले में नेशनल कैडेट कोर 40 बटालियन का रहा भरपूर सहयोग

बता दे की हमारी केंद्र व यूपी सरकार की मंशा है कि हर परिवार के नवयुवक को रोजगार मिले ये नहीं की रोजगार छोटा हे या बडा है कम वेतन का हे या ज्यादा वेतन का यह सब उस युवक की शिक्षा के उपर निर्भर करता है कि उसमें कितनी योग्यता है। मगर रोजगार देना-दिलवाना सरकार का काम है।
उसी क्रम में आज सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी के आदेश पर यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के एम0एस0 इंटर कोलिज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ जिले के मुखिया /डी0एम चंद्र प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया। उसके बाद मुख्य अतिथि व सभी मंचासीनों का स्वागत सत्कार बुंगा व प्रतिक चिन्ह देकर व फूलमाला पहनाकर किया गया।
जिला सेवायोजन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि आज के इस रोजगार मेले में 32 कंपनीयों को आने के लिए आमंत्रित किया गया इस सूचना पर 32 में से 27 कंपनीयों ने प्रतिभाग किया जो इस प्रकार बतायी गुड़लक पाईप ,विशाल पाईप सिकन्दराबाद, होंडा़ ओटो प्रयागराज, यश ईफोनेट अलीगढ़, लारशन टूब्रो नजीबाबाद, के0के0सी इंटर प्राईजेज गाजियाबाद, जे0यू एग्री साइंस बुलन्दशहर,ओटो केयर बनारस, होली हर्व वे बुलन्दशहर, मैनेजिंग टीवींगा सिकन्दराबाद,ए0पी0 एल सिकन्दराबाद, कजरिया सेरेमिक सिकन्दराबाद , नवा भारत गुड़गांव हरियाणा, एच0डी0एफ0सी लाईफ खुरजा बुलन्दशहर, हिंदुस्तान सेरेमिक खुरजा, ई0 कॉम एक्सप्रेस गाजियाबाद, जेनिवा क्रोप, न्यूएक्स सोलर बुलन्दशहर,हंस सोलर बुलन्दशहर,नीट वायेमेटीक नोएडा, ऐवेलाईट इंडिया गाजियाबाद, पी0आर0ओ इंटरग्रेटीड नोएडा, मंजिल नौकरी अलर्ट बुलन्दशहर, स्टार हेल्थ बुलन्दशहर, बिरला सनलाईफ बुलन्दशहर इस प्रकार 32 कंपनीयों में से 27 कंपनीयों ने इस मेले में प्रतिभाग किया ओर बताया कि इस मेले में आज 803 लाभार्थीं/बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया जिसमें से 303 बेरोजगारों को रोजगार दिया गया। इस रोजगार मेले में मंच पर डी0एम चंद्र प्रकाश सिंह के साथ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह, हरेद्र मास्टर, जिला सेवायोजन अधिकारी आशीष सिंह, स्कूल के प्रबंधक नितिन भटनागर आदि गणमान्य लोग मंचासीन रहे।इस रोजगार मेले में जिले के मुखिया चंद्र प्रकाश सिंह ने रोजगार मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य व उसके बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदा लोगों व बेरोजगार आवेदन कर्ताओं को दिये ओर कंपनीयों को भी दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने भी केंद्र व यूपी सरकार की योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम का मंच संचालन स्कूल के सेवानिवृति अध्यापक विजय स्वरुप राही ने किया।इस रोजगार मेले में एन0सी0सी / नेशनल कैडेट कोर 40 बटालियन के अधिकारी कैप्टेन अतुल कुमार अपने कैडेटो के साथ मुस्तैदी से मैदान में डटे रहे ओर सभी कंपनीयों के अधिकारीगणों का भरपूर सहयोग करते नजर आये।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।

Related posts