यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आज सुबह 11 बजे जी0टी रोड़ खुरजा गेट पुलिस चौकी के पास राधा कृष्ण मंदिर से श्री श्याम परिवार सेवा समिति ने बाबा खाटू श्याम जी की निशान यात्रा बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली।
इस निशान यात्रा का शुभारंभ राधा कृष्ण मंदिर से होकर जी0टी रोड़ होते हुए सब्जी मंडी, बडा बाजार कबाड़ी बाजार के रास्ते भजनलाल मंदिर पर समापन हुई।
इस निशान यात्रा में नगर सिकन्दराबाद के अलावा अन्य तहसीलों व कस्बों से भक्तगण ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ओर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।
इस निशान यात्रा की कुछ झलकी पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।
दि0-11/112022
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*