धनबाद।झारखंड में नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव होने हैं।इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगमों के महापौर के आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी हैं।निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद के अध्यक्ष के आरक्षण की अधिसूचना भी जारी कर दी हैं। इसके मुताबिक 20 नगर परिषद में महिलाओं के लिए 9 आरक्षित कर दिए गए हैं।वहीं महापौर पद हेतु 9 में से 4 पद महिला आरक्षित कर दी गई।धनबाद नगर निगम चुनाव में भी महापौर पद हेतु महिला अनारक्षित कर दी गई हैं।इस पर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि यह अच्छी बात हैं और नियम अनुकूल भी हैं।उनका कहना हैं महिला आरक्षित करने से महिला शक्ति और भी मजबूत होगी।महिला महापौर धनबाद को मिलने जा रही हैं।उनके करीबी या रिश्तेदारों में से दावेदारी पर उनका कहना हैं कि अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया हैं।विचार विमर्श जारी हैं और जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा।
Dhanbad:गोधर मे अपराधियों ने ट्रक ड्रावर ओर खलासी को मारी गोली
गोधर मे अपराधियों ने ट्रक ड्रावर ओर खलासी को मारी गोली*