हजारीबाग:वज्रपात की चपेट में आने से मासूम भाई- बहन की हुई दर्दनाक मौत, इधर सुखा पेड़ गिरने से पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया





हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्रांतर्गत अमानारी पंचायत के ग्राम शेखा के रहने वाले दो मासूम चेहरे भाई – बहन की दर्दनाक मौत शनिवार को दो बार बात वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों मासूम बच्चे अपने परिजनों के साथ डंडई कला स्थित खेत में गए थे जहां अचानक हल्की बारिश के बीच बज्रपात हुई और दोनों घायल होकर बेहोश हो गए। दोनों मासूम बच्चों को स्थानीय मुखिया अनूप कुमार और ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए एचएमसीएच लाया गया और इसकी सूचना तत्काल मुखिया अनूप कुमार ने सदर विधायक मनीष जायसवाल के सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार और विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को दी और उनसे सहयोग हेतु अस्पताल पहुंचने का आग्रह किया। हॉस्पिटल पहुंचने पर दोनों मासूम बच्चों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक में शेखा निवासी दिलीप यादव की पुत्री रूबी कुमारी (उम्र करीब 15 वर्ष) और उनके सगे भाई सोनू कुमार यादव के पुत्र अनीश कुमार यादव (उम्र करीब 08 वर्ष) शामिल हैं।इधर एक अन्य प्राकृतिक आपदा ने 5 बच्चों के पिता का साया उनके सिर से उठा लिया। कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंदूर निवासी स्वर्गीय छटू गोप के पुत्र उमेश गोप (उम्र करीब 45 साल) सिंदूर से अपनी धर्मपत्नी के साथ हजारीबाग बाजार करने बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तभी झील अवस्थित हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के समीप एक सूखे पेड़ की टहनी गिरने से बाइक चालक उमेश गोप की मौत हो गई। उमेश गोप मजदूरी और दूसरे के घरों में गाय दुहने का काम करते थे। उनका चार लड़की और एक लड़का है। इसमें से दो लड़की का शादी उन्होंने किया है । तीनों के शवों का एचएमसीएच में पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम डॉ.सुभाष प्रसाद ने किया ।सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार की सक्रियता दोनों घटनाओं में दिखी।सदर विधानसभा क्षेत्र में हुई दोनों घटनाओं की जानकारी पाते ही दोनों विधायक प्रतिनिधि अस्पताल की ओर दौड़ पड़े और पीड़ित परिजनों का ढाढस बंधाया और तत्काल घटना की जानकारी सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी। विधायक मनीष जायसवाल ने प्राकृतिक आपदा राहत कोष के तहत मिलने वाले मुआवजे को लेकर तीनों के लिए सदर प्रखंड के सीओ राजेश कुमार से बात की। इधर सीओ राजेश कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मचारियों को रिपोर्ट बनाने का निर्देश भी दे दिया। तीनों शवों को सदर विधायक मनीष जायसवाल की ओर से जनहित में उपलब्ध कराए गए एंबुलेंस के द्वारा उनके घरों तक पहुंचाया गया ।

Related posts