धनबाद: शुक्रवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक हीरापुर स्थित धरना स्थल के जीर्णोद्धार करने की दिशा में धनबाद विधायक राज सिन्हा ए.ई. सरजू प्रसाद के साथ निरीक्षण किया। विधायक राज सिन्हा ने बताया रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर कई पार्टियों, संस्थाओं एवं लोगों के द्वारा धरना दिया जाता है एवं विभिन्न कार्यक्रम साल भर किए जाते हैं। लेकिन अव्यवस्थित रूप से बने होने के कारण, थोड़ा संकीर्ण होने के कारण पीछे बैठे धरनार्थी नजर नहीं आते इसी के हिसाब से ए. इंजीनियर आगे कम ऊंचाई और पीछे ज्यादा ऊंचाई युक्त बैठने की व्यवस्था का सुव्यवस्थित निर्माण करेंगे ताकि किसी को असुविधा ना हो इसी के मद्देनजर ए.ई के साथ निरीक्षण कर निर्माण लागत पर कार्य शुरू हो गया है। निर्माण लागत आते ही यथासंभव शीघ्र ही सुविधाजनक धरना स्थल का निर्माण कार्य मेरे विधायक निधि से शुरू हो जाएगा। धरना स्थल निरीक्षण में रिंकू सिन्हा, मनोज मालाकार, निर्मल प्रधान, मंजीत सिंह, अमित सिंह, डिंपू लाला शामिल थे।