07 सूत्री मांगों को लेकर सैकड़ो रैयतों ने बी.एस.माइनिंग के विरोध किया एक दिवसीय धरना



धनबाद कतरास। बीसीसीएल कतरास एरिया 04 के वेस्ट मोदी डीह में संचालित बी.एस. माइनिंग आउटसोर्सिंग के खिलाफ चंदौर के सैकड़ो रैयतों ने संचालित आउटसोर्सिंग स्थल पर 07 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।रैयतों और विस्थापितों ने एक स्वर में कहा है कि जबतक आउटसोर्सिंग कंपनी नियोजन,विस्थापन एवं उचित मुआवजा नही देगी तबतक हमलोग कम्पनी को एक इंच जमीन नही देगे।रैयतों और विस्थापितों के नेतृत्व कर्ता रैयत धनंजय सिंह ने कहा कि नहीं मिलेगा नियोजन तो न मिलेगा जमीन ना होगा विस्थापन , साथ ही भूमि आउटसोर्सिंग के प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा है कि हर हाल में कम्पनी को रैयतों और विस्थापितों को नियोजन देना होगा नही तो 10 दिसम्बर को होगा कम्पनी का चक्का जाम , कंपनी का ईट से ईट बजा देंगे कंपनी का कोई भी दलाल रैयत एवं विस्थापितों का हक नहीं मार सकता।
वही बीसीसीएल पर भी तंज कसते हुए कहा है कि यदि रैयतों को नियोजन ,विस्थापन और उचित मुआवजा नही देगी तो बीसीसीएल को उत्खनन करने के लिए जमीन भी नही देगे।
मौके पर राकेश बेलदार, लकी कर्मकार, राजू लाला, राजेंद्र प्रजापति, अजय त्रिवेदी, अशोक सिंह ,विशाल सिंह, नासिर खान, कमलेश सिंह, विकी सिंह, रिंकू सिंह ,सोनू चौहान ,अजीत कुमार ,मुनिया देवी, प्रमिला, देवी रीना देवी, सुनीता देवी ,साधु सिंह, निवास सिंह, साधु सिंह आदि सैकड़ों कि संख्या में ग्रामीण रैयत उपस्थित थे

Related posts