झरिया:55 वर्षीय पोलकोरी निवासी षष्टी मंडल नामक व्यक्ति इंजन की चपेट में आने से पुल से गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही

झरिया:सुदामडीह स्टेशन के भोजूडीह व सुदामडीह रेलवे पुल से भोजूडीह की ओर से आ रहे लगभग 55 वर्षीय पोलकोरी निवासी षष्टी मंडल नामक व्यक्ति इंजन की चपेट में आने से पुल से गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने पाथरडीह पुलिस को दिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि मृतक प्रतिदिन के भाती सुदामडीह भोजुडीह को जोड़ने वाली रेलवे पुल से पार कर रहा था उसी वक्त दूसरे साइड से इंजन आ रही थी वह देखकर घबरा गया और इंजन तब तक सामने पहुंच चुका था जिसके चपेट में आने से बोकारो जिला के पोलकरी निवासीगण षष्टी मंडल की मौत हो गई बताते चलें कि यह पुल मौत का पुल बन गया है आए दिन पुल पर ऐसी घटनाएं होती रहती है जिसे रेलवे जीआरपी और आरपीएफ पुलिस रोकने में नाकाम है घटना के बाद भी मौत के पुल से लोगों का आना-जाना निरंतर जारी है वह घटनास्थल पर पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार ,भोजूडीह जीआरपी के एएसआई संतोष कुमार सिंह,रेल आरपीएफ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की और स्थानीय मुखिया और परिजनों के पंचनामा के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।

Related posts