Dhanbad:पिता की पुण्यतिथि में बेटे ने असहायों के लिए ख़ाना बनवाकर दान में दिया समाजसेवी दिलीप दशौन्धी

धनबाद कतरास पिता की पुण्यतिथि में बेटे ने असहायों के लिए ख़ाना बनवाकर दान में दिया,,–
युवा झामुमो नेता सह समाजसेवी दिलीप दशौन्धी

कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके स्व. ओपी लाल के बेटे अशोक लाल ने कल अपने पिता सेकड़ो गरीबो के लिए खाना बनवाया, क्योकि कुछ दिन पूर्व उनके पिता की पुण्य तिथि थी उसी के याद में खाना बनवाया गया ,ओर वो खाना उन्होंने रोटी बैंक को दान में दे दिया, वो खाना दिलीप दशौन्धी कैलूडीह के रहने वाले उपेंद्र यादव एव शक्ति नंदन भुइँया ने मिलकर कतरास के विभिन्न जगहों में रहने वाले असहायों के बीच बाटने का नेक काम किया,

Related posts