धनबाद:शहर के सबसे पुराने एवं विश्वशनीय जोड़ा फाटक स्थित पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर अभियान के तहत शनिवार को केंदुआ बाजार 4 नंबर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण जांच शिविर में लोगों का शुगर, बी. पी., ब्लड ग्रुप इत्यादि का टेस्ट हुआ। हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने कहा पाटलीपुत्र मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाए। ताकि लोग जांच करवा कर अपने स्वास्थ्य के प्रति लाभान्वित हो। और रिपोर्ट में कुछ असामान्य नजर आने पर अपने चिकित्सा करा स्वस्थ हो जाएं। स्वास्थ्य जांच शिविर में पाटलीपुत्र अस्पताल से डा. एस. डी. चौधरी, राकेश बरनवाल, रवि कुमार देवीलाल कुम्भकार, उपस्थित थे। शिविर में 65 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या