झरिया: जोरापोखर थाना अंतर्गत जामाडोबा चौक के समीप बैंक ऑफ इंडिया का सड़क किनारे लगे एटीएम मशीन का कैश बॉक्स को दिनांक 28 नवंबर, सोमवार देर शाम अपराधियों ने चोरी कर लिया था। दिनदहाड़े एटीएम कैश बॉक्स की चोरी की खबर से बैंक प्रबंधक समेत पूरे पुलिस महकमे मे सनसनी फैल गई थी। जोरापोखर पुलिस व बैंक के अधिकारी घटनास्थल पर पोहुच जांच पड़ताल के बाद मंगलवार 29 नवंबर की सुबह एटीएम प्रबंधक EPS कंपनी द्वारा जोरापोखर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। घटना के तीसरे दिन 30 नवंबर बुधवार को सिंदरी डिएसपी अभिषेक कुमार व जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह दलबल के साथ घटनास्थल का निरक्षण किया। डिएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि 28 नवंबर को एटीएम चोरी की घटना घटी थी। पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस साक्ष्य एकत्रित कर रही है। सीसीटीवी कैमरे समेत कई चीजों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। लगभग 18 लाख के करीब कैश की बात बताई गई है। एटीएम मशीन के समीप कुछ एटीएम कार्ड भी मिले है पुलिस हर पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या