धनबाद कोयलांचल में इन दिनों पुलिस को अपराधी दे रहे हैं खुली चुनौती अपराधी सोशल मीडिया के माध्यम वीडियो वायरल कर व्यापारियों एवं पूंजीपतियों को धमकी दे रहे हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल का नया ट्रेंड बनाकर अपराधी अपनी खौफ और दहशत को कायम रखना चाह रहा है। रविवार को कोयला व्यवसाई पप्पू मंडल के आवास पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद सोमवार को सोशल मीडिया पर हथियारों का जखीरा दिखाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक नकाब पोश द्वारा धनबाद के कोयला और लोहा का कारोबार करने वालों को छोटे सरकार का पैगाम मानने की धमकी दी जा रही है
वीडियो में उक्त शख्स कतरास में मार्बल व्यापारी पर गोलीबारी की घटना का भी जिक्र कर रहा है और कोल कारोबारी पप्पू मंडल को सीधा धमकी दे रहा है। हालंकि आजाद दुनिया न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है लेकिन इस तरह से अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर धमकी देने के मामले में पुलिस को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की जरूरत है। इससे पहले धनबाद एसएसपी संजीव कुमार द्वारा करवाई कर कईयों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया था जिसके बाद मामला शांत हो चुका था लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर इस प्रकार के वीडियो वायरल होना शुरू हो गए हैं।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या