धनबाद।हाड़ी जाति समाज सुधार समिति सामाजिक संस्था के प्रवक्ता होने के नाते मैं कार्तिक हाड़ी,धनबाद नगर निगम चुनाव में मेयर पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने के झारखण्ड सरकार के कैबिनेट के निर्णय का स्वागत करता हूँ.कैबिनेट के इस निर्णय से अनुसूचित जाति को भी एक अवसर प्रदान हुआ है. नगर निगम क्षेत्र के चौमुखी विकास में यह जाति भी बढ़चढ़कर योगदान देगा.एससी जाति से योग्य उम्मीदवार मेयर का पद जीतकर आये और निगम क्षेत्र की जनता को वह सभी मुलभुत सुविधाएं प्रदान करें जिसके लिए आज भी निगम क्षेत्र की जनता पलके बिछाएं बैठे हैं. धनबाद में आयेदिन लोग सड़क जाम जैसी विकराल समस्या से त्रस्त हैं।आज भी निगम क्षेत्र की जनता सड़क,नाली,पानी,स्ट्रीट लाईट,गंदगी का अंबार जैसी समस्याओं से उबर नही पायी है.एससी जाति के लिए मेयर पद आरक्षित होने से हाड़ी समाज को भी इस मेयर चुनाव में उतरने का सुअवसर प्रदान हो गया है।अब समाज को एकजुट होकर मेयर पद के लिए उम्मीदवार देना चाहिए जिससे की हमारा समाज भी आगे आकर समाज में अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर सके। अब हाड़ी समाज को अपने बीच से एक योग्य उम्मीदवार का चयन करने की आवश्यकता है। समाज पूरी ईमानदारी पूर्वक अपने बीच से ऐसे उम्मीदवार का चयन करें जोकि अपने समाज के लोगों के साथ – साथ धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वासियों के लिए सुलभ और सरलता के साथ रात्रि 12 बजे भी जरूरत पड़ने पर उपलब्ध हो सके।हाड़ी समाज के लोगों से यही आशा करता हूँ कि अपने बीच नजर दौडाकर ऐसे उम्मीदवार का चयन करें जिसने सदैव समाज के लिए आगे बढ़कर हर मुसीबत में खड़ा रहा हो.हाड़ी समाज के प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ लोगों से अपेक्षा रखता हूँ कि जल्द ही इस मुद्दे पर समीक्षा बैठक कर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।